
टेम्पु से 72 पीस अंग्रेजी शराब लेकर जा रहें दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 01, 2021
- 339 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबिलासपुर गांव के सामने ककरैथ रामगढ़ पथ पर दुर्गावती पुलिस ने एक टेम्पु से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं वही शराब लेकर जा रहें दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं गिरफ्तार शराब तस्कर सुहैल खान पिता शमशुल हक एवं विजय बिंद पिता राम हरी बिंद दोनों ग्राम डड़वा थाना मोहनिया जिला कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं पुलिस ने उसके पास से 72 पीस 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस गश्त पर निकली थी तभी संदेह बस एक टेम्पु को रुकने का इशारा किया गया उसके बाद टेम्पु चालक तेज रफ्तार में टेम्पु लेकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पीछा करके कबिलासपुर गांव के पास पकड़ लिया गया जिसके बाद टेम्पु की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 72 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वहीं पुलिस ने टेम्पु एवं शराब के साथ दोनों लोगों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
रिपोर्टर