
ग्रामीणों ने डीलर पर सरकार द्वारा फ्री राशन दिये जाने वाले राशन के वजन में कटौती का लगाया आरोप
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 30, 2021
- 257 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत खामीदौरा के रोहुआ गांव में गरीबों को लाक डाउन में सरकार के निर्देशानुसार दो महीने का फ्री राशन डीलर के द्वारा दिया जा रहा हैं। जिसमें ग्रामीणों ने डीलर पर वजन में कटौती का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक यूनिट पर 2 किलो कम राशन डीलर के द्वारा दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने जब डीलर से कहा कि आप ने हम लोगों को राशन कम दिया हैं तो डीलर बोला कि तुम्हें जहां जाना हैं वहां जाओ तुम लोगों को जो राशन हम दे रहे हैं उसको चुपचाप आंख बंद करके ले जाओ। यह फ्री का राशन हैं राशन लाने में हमारा गाड़ी भड़ा लगा हैं हमें भी खाने दो उक्त बातें रोहुआ गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव,कुंदन राम,मुखलाल राम,बाबूलाल राम,सत्येंद्र गुप्ता,मीता राम,बुची देवी,लालकुमारी देवी,रामकुमारी देवी,नारायण राम,संतोष साह आदि कई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि डीलर के द्वारा कहा गया कि दो महीने का राशन दे रहे हैं लेकिन गरीबों का राशन एक ही महीने का दिया गया हैं।
रिपोर्टर