
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ ने घर घर जाकर किया अपील
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 26, 2021
- 378 views
बीडीओ के अपील के बाद लोग धीरे धीरे घर से लोग निकले
चांद (कैमूर)।। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की सक्रियता के बाद धीरे धीरे लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आ रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ ने गांवों में जाकर हाथ जोड़कर लोगों से अपील किया।जीवन बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन लगायें कोविद 19 से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अति आवश्यक माना जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उदासीनता प्रशासन के लिए सरदर्द बना है। 45 + के लोगों का वैक्सीनेशन जागरूक करने के लिए प्रमुख अनिल सिंह बीडीओ रवि रंजन ने सौखरा भेला डीह दिवाने शिव रामपुर आदि वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया। बीडीओ ग्रामीणों को समझाने को लेकर सौखरा भेलाडीह आदि गांवों में घर टु घर जाकर वैक्सीन लगाने की अपील कर रहे थे। बीडीओ ने लाला कुमार चंद्रिका राम गुलाब शंकर साह आदि से हाथ जोड़कर प्रार्थना किया की आपलोग वैक्सीन खुद लगाये एवं लोगों से वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। बीडीओ ने कहा कि कोरोना की महामारी से लोगों का जीवन बचाने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है। बीडीओ ने कहा आप सभी का जीवन अमूल्य है। आपका जीवन बचाने के लिए सरकार निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। बीडीओ ने ग्रामीणों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कोरोना से जीवन बचाने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। बीडीओ के मार्मिक अपील के बाद धीरे धीरे लोग वैक्सीनेशन केंद्र पर पंहुचने लगे। प्रखण्ड में कुल बारह पंचायत में 12 ए बी केंद्र पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार धीरे धीरे वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पंहुच रहे हैं लोग। खबर लिखे जाने तक 50 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया जा चुका था। बीडीओ के साथ प्रमुख अनिल सिंह मुखिया नारद सिंह यादव बीडीसी चंद्रिका राम आदि लोग शामिल थे।
रिपोर्टर