सांसद द्वारा सांसद निधि से दिए गए 25 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

राजगढ़ ।। राजगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सांसद श्री रोडमल नागर द्वारा जिला चिकित्सालय को अपनी सासंद निधि से 5-5 लीटर के 25 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर प्रदान किए गए। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्राप्त ऑक्सीजन कंसनट्रेटर में से जिले के 14 विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वितरित करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। 

उन्होने जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल ब्यावरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचोर को 3-3, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुजनेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुठालिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरापुर, सिविल अस्पताल सारंगपुर तथा सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ को 2-2 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिलचीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छापीहेड़ा, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र माचलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलेन को 1-1 ऑक्सीजन कंसनट्रेट प्रदाय करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हजारी लाल दांगी, श्री दिलबर यादव, श्री मनीष जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु एवं सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परिहार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट