
रेफरल अस्पताल में 370 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 13, 2021
- 283 views
रामगढ़ (कैमूर)।। रेफरल अस्पताल गुरुवार को कोविड-19 का टीका लेने के लिए लोग उत्सुक दिखे और जागरूक दिखे जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों युवाओं की संख्या काफी रही इसको देखते हुए रेफरल अस्पताल प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा तीन जगहों पर टिका लेने के लिए काउंटर बनाया गया था और दो जगहों पर कोविड का जांच किया जा रहा था ताकि लोगों को परेशानी न हो।युवाओं के साथ 45 से अधिक वाले उम्र के लोगों को भी कोविड-19 टिका दिया गया। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र वाले 300 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 270 लोगों ने टीका लगवाया टीका लगवाने से पहले सभी लोगों का कोविड-19 का जांच किया गया और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों ने कुल 100 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगाया इस तरह कुल 370 लोगों को टीका लगाया गया इसकी जानकारी रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने दिया मौके पर छोटू शर्मा,अनिल कुमार,मनीष कुमार,रिना कुमारी विनोद कुमार महानन्द कुमार, शिवसुन्दर शर्मा इत्यादि अस्पताल के कई कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर