भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बाइक समेत एक शराब तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुआंव बाजार के समीप पुलिस ने लॉक डाउन का पालन करा रही थी तभी एक बाइक सवार उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहा था और जब पुलिस की निगाह बाइक पर जब पड़ी तो पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तब पुलिस को देख शराब तस्कर ने बाइक को तेजी से भगाने लगा कि पुलिस की सक्रियता से बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और पुलिस ने जब बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो बाइक पर रखे एक बैग में अंग्रेजी शराब 8pm टेट्रा पैक 139 एवं एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 65 डीसी 0725 के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट