
सौतेली मां ने बेटी को घर से भगा दिल्ली में जाकर कर दिया शादी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 03, 2021
- 1134 views
सवांददाता सिंगासान सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर ।। मामला प्रखंड भगवानपुर कैमूर के सरैया पंचायत के उमापुर गांव के कमलेश सिंह पिता राम प्रसाद सिंह कुशवाहा ग्राम पोस्ट उमापुर थाना भगवानपुर का ए अजीबो कहानी है घर में पत्नी चाहे तो इज्जत को रख सकती है या तो इज्जत को तार-तार कर सकती है ऐसा ही मामला एक सौतेली मा का है बता दें कि कमलेश सिंह की पत्नी ममता देवी ने अपने ही सौतेली बेटी को बबीता कुमारी पिता पिता कमलेश सिंह की घर से 23 4 2021 को अपने घर से हाटा के अपने जीजा दशरथ सिंह के घर जाने के लिए बोली थी जब शाम तक उसका फोन नहीं आया तो उसके पति कमलेश सिंह ने अपने साडू को फोन करके पता किए तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां आपकी पत्नी नहीं आई है तो उन्होंने ममता देवी के पिताश्री शिव शंकर कुशवाहा थाना बेला में फोन लगाएं तो बात में पता चला कि यहां भी नहीं आई है उसके बाद में पति कमलेश सिंह ने मोहनिया और अपने सभी रिलेशन में पता लगाएं लेकिन पता नहीं चला दिनांक 02 05 2021 फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि लड़की का शादी दिल्ली में किसी लड़के से करा चुकी है इधर शादी की खबर सुनते ही पूरा परिवार बहुत ही सदमे में आ गया जहां पति कमलेश सिंह ने भगवानपुर थाने में आवेदन देने के लिए गए थे लेकिन थाना प्रभारी राकेश रौशन ने बोले की पत्नी जब घर आ जाएगी तो हमको आकर सूचित करिए और हम उसको हिरासत में ले जायेगा
रिपोर्टर