बीज वितरण में धांधली की जांच के लिए जिलाधिकारी से मिले समिति अध्यक्ष

चांद (कैमूर)।।  कृषि विभाग के द्वारा बीज वितरण में धांधली की जांच के लिए किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी से मिले । सभी प्रखण्ड समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को कृषि विभाग में हो रही धांधली का आरोप लगाते हुए लिखित मांग पत्र सौंपा।कृषि विभाग के अधिकारियों से उपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से आहत समिति के अध्यक्ष एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी आमने सामने आ गए हैं। किसान सलाहकार समिति चांद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रखण्ड कृषि विभाग पर मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना अनुदानित बीज में धांधली करने एवं पंचायत कार्यालय की राशि हड़पने का आरोप लगाते रहें हैं।बीज वितरण एवं पंचायत कार्यालय विकास की राशि हड़पने की जांच करने के लिए अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने लिखित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। इस संबंध में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया की जिलाधिकारी महोदय ने हमलोगों की मांग पर समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों की संयुक्त समिति बनाकर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। किसान सलाहकार समिति की गठन हुए एक साल के बाद भी समिति अपनी कार्य की गति नहीं बढ़ा पा रही है। समिति कृषि योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी पहल थी। कृषि विभाग के अधिकारी जानबूझकर समिति को दरकिनार करते रहते हैं अधिकारियों के उपेक्षित व्यवहार से आहत समिति के अध्यक्षों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।किसान सलाहकार समिति एवं एवं प्रखण्ड कृषि विभाग के पदाधिकारियों में तनातनी के बीच जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद के भेजे गए सुलहनामा पत्र का कोई असर नहीं दीखाई पड़ रहा है। जिलाधिकारी के मिलने लगभग सभी प्रखण्ड के अध्यक्ष शामिल थे। कोविद 19 को देखते हुए दो सदस्यों का प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष चांद अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट