
श्री मद भागवत,सह महायज्ञ महारुद्राभिषेक अखण्ड मानस पाठ और प्रवचन से होगा सुद्ध विचार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 14, 2021
- 348 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर (कैमूर)।। रविवार को स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के उमापुर गांव में प्रवचन, नवाह, पाठ यज्ञ का शुरुआत कलश यात्रा से शुरू किया गया उमापुर से हजारों की संख्या में कलश लेकर महिला पुरुष एवं बच्चियां और साथ में डीजे साउंड के साथ सभी लोग कलश लेकर पैदल उमापुर के हजरेश्ववर महादेव के प्रांगण से सुरु मुन्डेशवरी हनुमानगढ़ी होते हुए मुंडेश्वरी मंदिर के सीढी तक माँ का चरण कोअस्पर्स कर परिक्रमा भवन होते हुए वापस आके हनुमानगढ़ी में कलश में जल को भरकर पूजा करके वापस हजरेश्वर महादेव के प्रांगण में सभी लोग कलस को यज्ञ भवन के चारों तरफ कलश को रखा गया जिसका अध्यक्षता राम औतार तिवारी एवं संचालन नन्हें पाठक और गांव के सम्मानित जन्ता अरुण कुमार सिंह,सरैयॉ पंचायत के सरपंच सीताराम सिंह एवं सरैया पंचायत के पूर्व मुखिया धीरेंद्र प्रसाद सिंह ऋषभ देव सिंह सिंह बब्लू शर्मा मनोज सिंह यादव दुलारे यादव एवं सरैया पंचायत के पूर्व बीडीसी भिखराजी कुंवर दीपक साहू विनय कुमार श्रीवास्तव अजित्त लाल श्रीवास्तव हजारों महीना पुरुष ने भाग लिया सूत्रों से जानकारी मिला की यज्ञ शाम 7:00 बजे से 23 /03/2021 प्रवचन श्री कृष्णा दास जी महाराज वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखारविंद से अमृत मय प्रवचन का रस लेते रहेंगे और 9 दिन तक परिक्रमा और पाठ चलता रहेगा और 24/03/2021 को भंडारा किया जायेगा
रिपोर्टर