
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अच्छे कार्य करने के लिए करेंगे सम्मानित- हेलमेट मैन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 06, 2021
- 528 views
कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़।। अशिक्षित बच्चों का नाम पता बताने पर हेलमेट मैन देंगे ₹100 का इनाम और साथ में ग्रेजुएशन तक की पढ़ने के लिए पुस्तकें भी पूरे भारत में हेलमेट मैन के नाम से चर्चित राघवेंद्र कुमार सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के साथ भारत को 100% साक्षर करने का संकल्प लिया है जो पिछले 7 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में अपना अभियान चला रहे है। इन दिनों बिहार राज्य में अलग-अलग जिले के पंचायत क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जो 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दिन दोपहर 3:00 बजे से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित करेंगे और स्कूटी चलाने वाली महिलाओं को हेलमेट देंगे रामगढ़ प्रखण्ड के सिसौड़ा पंचायत के सामुदायिक भवन में लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे।इस भवन की हालत पिछले 10 सालों में जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था इस कैंपस में बिजली पानी किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं थी लोग इसमें अपने पशु को बांधने और चारा रखने का इस्तेमाल किया करते थे।अब इस जगह पर हेलमेट मैन ग्रेजुएशन तक पढ़ने वाले पंचायत के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें प्रदान करेंगे।अगर कोई छात्र अपने मोहल्ले के अशिक्षित बच्चों का नाम और पता बताता है तो उसे हेलमेट मैन इनाम के तौर पर ₹100 देंगे।ताकि इस मुहिम में अधिक से अधिक बच्चे जुड़ सकें और निशुल्क पुस्तकों का लाभ ले सके। इस पुस्तकालय के लिए 9000 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है जो कोई भी छात्र अपना पहचान पत्र दिखाकर पुस्तकों का निशुल्क लाभ ले सकता है
हेलमेट मैन ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पुरानी टूटी हुई कुर्सी की मांग रखी है ताकि उसे मरम्मत करके लाइब्रेरी में बच्चों को बैठने के लिए व्यवस्था की जा सके।
रिपोर्टर