
जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कैमूर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के ग्रामीण चिकित्सकों को किया संबोधित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 28, 2021
- 568 views
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को मनाने का लिया गया निर्णय
कैमूर (भभुआ)।। रविवार को मोहनिया रामाश्रय सत्संग भवन में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कैमूर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों से साफ शब्दों में कहा कि पार्ट 2 में पांच पंचायत पर एक हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसमें आप लोगों की सेवाएं ली जाएगी। प्रदेश के सभी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों से कहा कि आप धैर्य बनाए रखें सरकार के कदम के साथ कदम मिला कर चले राज्य सरकार आप सभी के कामों को आगे बढ़ाने के लिए कई रूपरेखा पर कार्य कर रही है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया जिस पर बैठक में आए हुए भारी तादाद में ग्रामीण चिकित्सकों ने ताली बजाकर एवं नारे लगाकर माननीय मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ने की तथा संचालन मीडिया प्रभारी सह जिला कोषाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने की दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि विकास पुरुष का जन्मदिन पंचायत के प्रत्येक बूथ पर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष धूमधाम से मनाएंगे इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर जिला महा सचिव डॉ रंजीत पांडे ने भी अपना विचार रखा बताते चलें कि कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष डॉ रामदुलार राम मोहनिया प्रखंड अध्यक्ष डॉ अनिल प्रसाद कुदरा प्रखंड अध्यक्ष डॉ धनंजय पांडे नुआंव प्रखंड अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र पाल रामपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ रघुनाथ प्रसाद के अलावा ग्रामीण चिकित्सकों में डॉ सुनील सिंह डॉ देव कुमार वर्मा अमर श्रीवास्तव नंद जी उत्तम कुमार पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष के संबोधन को सुनने के लिए जिले के कोने-कोने से ग्रामीण चिकित्सकों के पहुंचने से रामाश्रय सत्संग भवन खचाखच भर गया था और सभी ने प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री का भारी गर्जना एवं नारों के साथ तालियों की बौछार से नारे लगाते रहे। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने अपने प्रिय नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन 1 मार्च को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिला कार्यालय पर भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और केक काटकर सोमवार को विधिवत जन्मदिन मनाया जाएगा।
रिपोर्टर