दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कोरोना वैक्सीन का लगवाया टीका

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती  (कैमूर)।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बुधवार को अपनी टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में  पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का  लगवाया टीका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के स्वास्थ्य कर्मी एएनएम तारा कुमारी के द्वारा दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं उनके साथ पहुंचे पुलिस के जवानों को कोरोना वैक्सीन का लगाया गया टीका। टीका लगने के बाद आधा घंटा सभी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में रोका गया। टीका लगने के बाद  किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका 28 दिन के बाद दोबारा लगाया जाएगा। बताते चलें कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर को सरकार के निर्देशानुसार टीका लगाना था जिसे लेकर टीका लगाने के लिए लोगों का पंजीकरण करके उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को टीका लगवाने के लिए मैसेज भेजा गया था। मैसेज मिलने के बाद थाना अध्यक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचकर टीका लगवाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 20 अन्य लोगों को भी टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी अनुज कुमार एवं संगीता कुमारी को भी  टीका लगाया गया। इस मौके पर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार माझी एवं तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट