
बसन्त पंचमी से लगेगा भव्य मेला मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 13, 2021
- 1500 views
भैंसवा माताजी ।। मालवा के अतिप्राचीन धार्मिक स्थल माता बिजासन के दरबार मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसन्त पंचमी से भव्य मेले का आयोजन होगा ।माता के दरबार मे लगने वाले इस ख्यातिनाम नाम मेले का आयोजन प्रति वर्ष बसन्त पंचमी से पूर्णिमा तक होता है ।माघ पूर्णिमा को माता बिजासन की पालकी निकलती है जिसमे लाखो श्रद्धालुओं द्वारा माता बिजासन की पालकी के दर्शन लाभ लिए जाते है। इस वर्ष कोरोना के चलते प्रदेश के कई मेले नही लग पाए थे जिससे मेले में दुकानें झूले सर्कस आदि लगाकर अपने परिवार का जीवन बसर करते है ।दुकानदारों में मेला नही लगने का संसय था उसी संसय को दूर करने हेतु शनिवार को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी ग्रामीणों के बीच पहुंचे व मेला में लगने वाले झूला सर्कस मनिहारी दुकानों ,बर्तन बाजार ,,चावड़ी केम्प आदि का स्थल निरीक्षण किया ।
आपको बता दे कि इस वर्ष बसन्त पंचमी दिनांक 16 फरवरी मंगलवार को नवीन चावड़ी केम्प पर मेले का ध्वजारोहण विधिवत रूप से जनपद अध्यक्ष श्री मति अनामिका उपेंद्र सिंह छावरी द्वारा किया जाएगा ।
शनिवार को मेला स्थल निरीक्षण अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी के साथ जनपद की ओर से मेला व्यवस्था प्रभारी गोविंद प्रशाद गवली ,सरपंच महेश नागर, भाजपा नेता ललित नागर, बनेसिंह नागर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र छावरी द्वारा समय पूर्व सभी कार्य समय पूर्व करने का आदेश दिया ।
रिपोर्टर