कैमूर में पंचायत चुनाव को लेकर गुलजार हुई गांव की गलियां

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ)।। जिले में यूं तो अभी पंचायत चुनाव की घोषणा नही हुई है लेकिन  ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से ही गहमागहमी शुरू हो गई है मोहनिया प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत बेलौड़ी पंचायत में चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनदिनों भावी प्रत्याशी के तौर पर अमलपुरा निवासी ठाकुर पंकज कुमार सिन्हा उर्फ पंजू भैया  जनसंपर्क अभियान में लग गए भावी प्रत्याशी  अपने को आसन्न पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बताते हुए ढेर सारे वादों के साथ पंचायत के विकास का भी दावा भी कर रहे है ज़िले का ग्रामीण क्षेत्र में  चुनावी हलचल से गुलज़ार है। मोहनिया प्रखण्ड के बेलौड़ी पंचायत में भी चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। पंचायत चुनाव के  विभिन्न पदों के लिए संभावित प्रत्याशी अभी से ही एड़ी चोटी की ज़ोर लगाने लगे है।भावी प्रत्याशी जल नल योजना गली नली साफ सफाई के साथ जन सेवा में लग कर  अपने को विकास पुरुष की संज्ञा देने में लगे है।अमलपुरा  निवासी ठाकुर पंकज कुमार सिन्हा उर्फ पंजू भैया भी लगातार पूरे पंचायत का दौरा कर रहे है। उन्होंने अमलपुरा गांव का भी दौरा किया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेलौंडी पंचायत प्रखण्ड मुख्यालय से सटे होने के बावजूद जिस प्रकार से विकास  होना चाहिए वो नही हो पाए।शिक्षा से ले कर बाल विकास ,व्यवस्था में पिछड़ा हुआ  उन्होंने बताया कि समस्या इतना है की जनता परेशान है,स्थानीय जन प्रतिनिधि लोग केवल जुमले बनाते आए है।मुझे जुमला में विश्वाश नही है। पंचायत के माता-पिता भाई बहनों बुजुर्गों से मिलकर अपने प्यार  व्यवहार से लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर  रहे है  लगातार क्षेत्र में दौरा करने से कई मुखिया के भावी प्रत्याशी के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं पंचायत के लोगों को उम्मीद की किरण जगाई है आप लोग की सोच एक सकारात्मक सोच है बहुत सारे लोग हैं जो पंचायत में हवा हवाई की तरह को व्यवस्था को बदलना चाहते हैं विकास का काम सबके सामने होगा पंचायत की जनता को अपना एक जीवित उद्देश भविष्य समझाने की जरूरत है आप लोगों की सोच सकारात्मक होगी और आगे के दिनों में बदलाव ही आप जैसे लोगों के नेतृत्व में होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट