श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। श्री महंगू ब्रम्ह स्थान एवंती (नईकोट) परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान  यज्ञ के लिए शनिवार को कलश यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों नर-नारी, श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा ब्रम्ह स्थान से निकलकर गांव भृमण करते हुए गोरिया नदी घाट पहुचीं। नदी से कलश में जल भरने के साथ लोग पुनः ब्रम्ह स्थान के लिए शामिल हुए। इस दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालु हिन्दू देवी-देवताओं का जयघोष करते रहे। नर-नारी सिर पर कलश लिये हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा के साथ जयघोष करते जब चल रहे थे, तो लोग अपने घरों के सामने या छतों पर खड़ा होकर कलश यात्रा का आकर्षक दृश्य देख रहे थे। 30 जनवरी से 8 फरवरी तक चलनेवाली इस ज्ञान यज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा के साथ एकादशी उद्यापन, श्री महंगू ब्रम्होत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। यज्ञ में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक श्री रामानुजाचार्य, डॉक्टर पुंडरीक शास्त्री का श्रीमद्भागवत कथा वाचन होगा। यज्ञ के आयोजक पंडित रामजी तिवारी ने बताया कि वैसे ब्रम्होत्सव तो प्रतिवर्ष होता है, लेकिन इस वर्ष श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी पूर्णाहुति 8 फरवरी को होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट