
गाजीपुर बनारस लाइन ढाबा व रेस्टोरेंट् का उद्घाटन संपन्न
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 27, 2021
- 493 views
कैमूर ब्यूरों आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
मोहनिया(कैमूर)।।जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठानी डायवर्सन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क के किनारे गाजीपुर बनारस लाइन ढाबा रेस्टोरेंट् का उद्घाटन चंदौली के ज्ञान शिखा टाइम्स अखबार के ब्यूरो चीफ पत्रकार धीरेंद्र सिंह शक्ति ने फीता काटकर किया ।इस मौके पर होटल के प्रबंधक तरुण कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह अतिथियों का सम्मान किया। साथ ही कहा कि यात्रियों एवं हाईवे पर चलने वाले व्यक्तियों के सुविधा के लिए उत्तम एवं स्वच्छ भोजन सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के लिए भी गार्ड का तैनाती भी किया गया है। होटल के उद्घाटन समारोह के बाद ब्यूरो चीफ शक्ति सिंह ने अपने कैमूर के रिपोर्टरों के साथ बैठक कर अपने सभी रिपोर्टरों को सूचनाओं के आदान-प्रदान के कई बिंदुओं पर प्रकाश डाल उन्हें लेखनी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही विज्ञापन से भी संबंधित प्रकाश डाला। इस मौके पर उपस्थित पत्रकार रामेश्वर मौर्य, शमशेर बहादुर सिंह ,मोहम्मद अलीम, राम नारायण सिंह, संजय मल्होत्रा, डॉक्टर अखिलेश कुमार ,विनोद कुमार राम, सर्वेंद्र कुमार दुबे, कुमार चंद्र भूषण तिवारी, सुभाष सिंह ,राहुल सिंह, दर्जनों उत्तर प्रदेश एवं बिहार के संवादाता उपस्थित रहे। जबकि उद्घाटन समारोह में स्थानीय ग्रामीण राहुल सिंह, गोलू तिवारी ,विनोद सिंह यादव, अजय सेठ ,सरोज सेठ, अशोक तिवारी ,श्री राम सिंह ,गोपाल सिंह ,भूपेंद्र नाथ तिवारी, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे शक्ति सिंह ने उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होटल में हर हाल में स्वच्छता एवं सफाई के साथ-साथ ठहरने वाले यात्रियों के होटल मालिक के द्वारा सुरक्षा नितांत जरूरी है। तभी कोई भी धंधा तेजी से फले फूलेगा और साथ ही उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को होटल संचालक एवं स्थानीय ग्रामीण लोगों को भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाइयां दिया।
रिपोर्टर