अयोध्या से रामबहादुर का अपहरण करके बस्ती में कर दी गयी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

20 जुलाई को हुआ था रामबहादुर का अपहरण, बस्ती में गांव के बाहर कुंए में मिला था शव


अयोध्या कोतवाली के साकेत पुरी के किया था अपहरण, आरोपी का गांव है बस्ती में


फैज़ाबाद, अयोध्या ।। रामबहादुर अपहरण व हत्या का खुलासा पुलिस कर दिया है। पत्नी व रामबहादुर से जुड़ी एक वीडियों को देखने के बाद रामकल्प ने अपहरण व हत्या की योजना बनाई थी। अयोध्या से अपहरण करके रामकल्प मृतक को बस्ती में अपने गांव धेनुगवां खुर्द ले गया। जहां हत्या के बाद शव को कुंए में डाल दिया। पुलिस को शव कुंए से मिला था। मामले में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

थाना महाराजगंज के हैदरपुर का रहने वाला रामबहादुर साकेत पुरी में पानी के प्लांट पर काम करता था। यहीं पर बस्ती के थाना परशुरामपुर स्थित गांव धनेगवां खुद का रहने वाला रामकल्प मौर्या लाकडाउन के कारण बाहर से आकर रहता था। पानी सप्लाई को लेकर रामबहादुर का आना जाना रामकल्प के घर पर हो गया। रामकल्प ने बताया कि रामबहादुर उसे एक वीडियों दिखाने के लिए कहता था। उसने उसे व्हाट्सएप पर भेजने के लिए कहा परन्तु वह तैयार नहीं हुआ। जब उसने वीडियों उसके पास पहुंचकर देखा तो वह उसकी पत्नी से जुड़ी करीब 36 मिनट की जबरदस्ती बनायी गयी थी। जिसमें पहले 15 मिनट देखने के बाद वह आगे की नहीं देख सका। उसने बताया कि वीडियों को देखने के बाद उसके पास दो ही चारा बचा था कि या तो वह आत्महत्या कर ले या रामबहादुर की हत्या। इसके लिए उसने प्लान बनाया। रामबहादुर का अपहरण करके उसे अपने गांव धेनुगवां खुर्द ले गया। जहां अपने साथियों की मद्द से उसकी हत्या करके शव कुंए में डाल दिया। पुलिस ने मामले में रामकल्प मौर्या पुत्र स्व बोधन मौर्या निवासी धेनुगांव खुर्द परशुरामपुर बस्ती, अनिल यादव पुत्र रोशनलाल यादव निवासी जमौलिया थाना परशुरामपुर बस्ती को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट