
पत्रकार समरेश के निधन पर शोक सभा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 20, 2025
- 19 views
रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार समरेश पांडे मंगलवार को अपने पैतृक गांव संसार डिहरी स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गए। जिनको मुखाग्नि उनके
6 वर्षीय बड़े पुत्र प्रियांश पांडे ने दिया। जहां सैकड़ों के तादाद में जिला क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्र के पत्रकारों के अलावा राजनीति, सामाजिक, बुद्धिजीवी सहित अन्य लोगों ने उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मालूम हो कि पत्रकार समरेश पांडे कुछ समय से बीमार थे। जिनका दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार को करीब 11बजे देहांत हो गया। जिनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही रोहतास जिला के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिस खबर को सुन लोग मर्माहत हो गए। वही मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पत्रकार समरेश का पार्थिव शरीर दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा काराकाट के उनके पैतृक गांव संसार डिहरी लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गई। जिनके परिवार की चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। जिस शोकाकुल समय में सभी गांव के हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई। जिनके शव का दाहसंस्कार गांव के ही मुक्तिधाम के शमशान घाट पर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा पूर्व विधायक राजेश्वर राज,भाजपा नेता प्रो. बलिराम मिश्रा, काराकाट भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने दुःख व्यक्त की। वही पत्रकार समरेश पांडेय के असामयिक निधन हो जाने पर अनुमंडलीय पत्रकार संघ के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। केन यूनियन बिक्रमगंज के प्रांगण में मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस शोकसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पाण्डेय ने कहा कि समरेश पांडे के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।इनके निधन से हम सभी मर्माहत हैं। हमने एक युवा होनहार पत्रकार को खो दिया है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। हम सभी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना कर उनके दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें। शोक सभा में पत्रकार , पार्थसारथी पांडे, दुर्गेश तिवारी चंद्रमोहन चौधरी, कौशलेश पांडेय, रवि प्रकाश, पीके मिश्रा, नरेंद्र सिन्हा, संजय पांडे,संतोष भंडारी, चारोधाम मिश्रा, मनोज कुमार, जय प्रकाश शर्मा, अनिल कुमार गिरी, राजू रंजन दुबे, बीरेंद्र शर्मा, अक्षय बच्चन,पुष्कर सिंह सहित अन्य पत्रकार गण भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर