
पिंपलास ग्रामपंचायत की सरपंच बनीं सुजाता म्हस्के, बिनविरोध हुईं निर्वाचित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2025
- 220 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका की प्रतिष्ठित पिंपलास ग्रामपंचायत की सरपंच पद पर सुजाता म्हस्के को बिनविरोध निर्वाचित किया गया है। पूर्व सरपंच कंचन भोईर के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हुआ था। रविवार को चुनाव अधिकारी ए.पी. बडगुजर की अध्यक्षता में हुई प्रक्रिया में सुजाता म्हस्के का एकमात्र नामांकन आने के कारण उन्हें निर्विरोध चुना गया। उनकी जीत पर गांव में जोरदार उत्सव मनाया गया, ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर सांसद सुरेश म्हात्रे सहित अनेक राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामस्थ उपस्थित थे। सरपंच पद की जिम्मेदारी संभालते हुए सुजाता म्हस्के ने कहा कि उनके कार्यकाल में पहली बेटी के जन्म पर ‘सुकन्या योजना’ के तहत वे अपने खर्च पर 5000 रुपये की राशि जमा करेंगी। साथ ही, महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए विशेष बैठकें लेंगी, सार्वजनिक शौचालय, व्यायामशाला, कार्यालय, समाजगृह और खेल मैदान जैसी सुविधाओं की दिशा में प्रयास करेंगी। उन्होंने वादा किया कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए वे सभी ग्रामस्थों को साथ लेकर काम करेंगी।
रिपोर्टर