
स्व.श्यामनारायण यादव जी के श्रध्दांजलि सभा मे राजनैतिक दलों के नेताओ ने की शिरकत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 10, 2018
- 795 views
रामसमुझ यादव की रिपोर्ट
भांडुप ।। पूर्व विधायक, पूर्व नगरसेवक, पूर्व अध्यक्ष यादव संघ मुंबई के स्व. श्यामनारायण यादव जी का श्रधांजलि सभा भांडुप पश्चिम BPES स्कूल मे आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर हर राजनेतिक पार्टियों के नेता और समाज सेवक उपस्थित थे। तो वही उत्तरभारतीय तथा यादव समाज के लोग काफी मात्रा मे एकत्रित हुये थे। सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रह कर श्रध्दांजलि दी। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर ने स्व. श्यामनारायण यादव जी के साथ गुजारे पलों को याद करके श्रधांजलि दी। उनके सपुत्र सुभाष यादव को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार सुरेश कोपकर, विजय पाडे, अमरजीत यादव, एल.बी. यादव, जय प्रकाश सिहं , संजय शर्मा, कौशिक पाटील, राज यादव और मंगला शुक्ला सहित इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर