
अवैद्य मादक पदार्थों के विरुद्ध तलेन पुलिस की कार्यवाही
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 16, 2023
- 1146 views
गिरफ्तार आरोपी से 10 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख, 50 हजार रुपये का मशरुका किया जप्त
तलेन ।। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने कि लिये जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने मुखबिर की सुचना पर राधेश्याम भिलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम बरनावद थाना तलेन के घर के आसपास की तलाश ली तो जिसने अपने घर के सामने आंगन मे बाथरुम के पीछे अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा के 11 पौधे लगा रखे थे । आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 11 पौधे कुल बजन 10 किलो 400 ग्राम कीमती करीब 1,50,000/- रुपये के जप्त किये जाकर आरोपी राधेश्याम भिलाला को मौके से विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/23 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय सारंगपुर पेश किया जायेगा ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती, उनि अरविंद सिंह राजपूत, आर. 828 खेमसिह जाट, आर. 720 भानू, आर. 195 संजय चौहान, आर. 992 बनवारी गुर्जर, आर. 1055 राजेन्द्र कटारिया, आर. 855 अनिल, आर. 991 गोविन्द व सैनिक 60 लालसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर