राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ

अलीम हाशमी जिला चंदौली की रिपोर्ट


चंदौली ।। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र (विoराo ) की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईके राय की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद एलबेण्डाजोल कि दवा एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चो को आधी गोली व दो से उन्नीस वर्ष तक के बच्चो को पुरी एक गोली खिलाकर किया गया। इसी क्रम में 2206 (सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी विद्यालयों व मदरसे) के तथा 1823 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को दवा की खुराक दी गई। 13फरवरी से 15फरवरी, 2023 तक (मापअप राउंड) विशेष अभियान जो बच्चे 10फरवरी को किन्ही कारणों से कृमि मुक्ति खुराक से वंचित रह गए उनको इस अभियान के तहत दवा खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह दवा पूर्ण तरीके से सुरक्षित है इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से यह अपील की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह एल्बेण्डाजोल 400 एम जी कि दवा खिलाने में पूर्ण सहयोग करे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जनपद प्रबन्धक/ जनपदीय कार्यक्रम प्रबन्धक, डी सी पी एम, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारिय/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट