
सदभावना मंच डोम्बीवली ने लगाया आम्रपाली विधालय मे ठंडे पानी की मशीन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 04, 2022
- 450 views
कल्याण ।। सदभावना मंच डोम्बीवली ने उल्हासनगर नं 3 मे स्थित आम्रपाली विधालय मे बच्चों की सुविधा के लिये ठंडे पानी का मशीन लगवाया मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सराफ ने कहा की वह शीध्र ही स्कूल की खराब हुई सीड़ियों को भी दुरस्त करवायेंगे ।
बताते चले कि स्कूल इमारत के पहली एवं दूसरी मंजिल पर स्थित है,जिसमे करीबन 350 बच्चे पड़ते है जिनको ऊपर जाने के लिये सीड़ी असुरक्षित है,उक्त अवसर पर थाना से आये भूपेन्द्र गुप्ता एवं साथियों ने बच्चों को छाते वितरित की कार्यक्रम मे अग्रवाल समाज कल्याण ने जरूरत मंद बच्चों को पाठय सामाग्री वितरित की कार्यक्रम मे मंच के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ,अनिल कुमार गर्ग, राजीव गुप्ता, महेश टिबरेवाल, अग्रवाल समाज के अनिल बसंल रजनीश अग्रवाल,तुलसी राम बसंल एम डी श्रीवास्तव के अलावा काफी सख्यां मे लोग उपस्थित थे कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों का स्वागत स्कूल के मुख्य अध्यापक जितेन्द्र पाटील ने किया एवं आभार मंच के सचिव मधुसूदन गांधी ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर