दमकल विभाग के कर्मचारियों का उत्कृष्ट कार्य

कल्याण:- दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की चर्चा पूरे शहर में की जा रही है।  25 से 30 फुट नीचे गढ्ढे में गिरे श्वान के बच्चे को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आधे घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया  ।
 
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के कचोरे गांव स्थित 25 से 30 फुट गढ्ढे में एक श्वान का बच्चा गुरुवार दोपहर को गिर गया था। इस बात की खबर स्थानिकों ने दमकल विभाग को दिया। खबर मिलते ही दमकल विभाग के एलेन डिसूजा,आनन्द ओव्हाल,केशव पागी, निखिल सूर्यवंशी और जितेश गंगले ने घटना स्थल पर पहुंचकर आधे घन्टे के भीतर श्वान के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल लिए।स्थानिकों का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा सही समय पर बच्चे को बाहर निकाल लिए जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये गए इस कार्य की प्रसंशा वहां मौजूद सभी लोगों के साथ साथ परिसर के लोगों ने भी किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट