
गौवंश का परिवहन करते कंटेनर किया जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 14, 2021
- 554 views
राजगढ़ ।। अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश का परिवहन करते हैं एक कंटेनर को जप्त किया है। जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने 43 गोवंश को क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से ले जाते हुए एक कंटेनर ट्रक को रात्रि गश्त के दौरान जप्त किया गया है।
दिनांक 14/02/21 को दौराने रात्री चैक गश्त ड्यूटी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टोल नाका राजगढ ब्यावरा एन.एच. 57 पर एक कंटेनर संदिग्ध अवस्था मे खड़ा हैं। सूचना की तस्दीक हेतु गश्त मे लगे पुलिस बल को हमराह लेकर टोल नाका राजगढ ब्यावरा रोड पहुचे जहां मुखबिर के बताये अनुसार कंटेनर RJ11 GB 6536 खडा दिखा, तलाश करने पर वहां कोई ड्रायवर व क्लीनर नहीं मिले। आसपास तलाश करने पर भी कोई सूचना हासिल नहीं ही सकी, तदोपरांत कंटेनर का गेट खोलकर चैक किया तो कंटेनर में ठूंस ठूंस कर कूरता पूर्वक गौ-वंश भरे हुये थे जिनके पैर रस्सी से बंधे हुये थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, गौ-वंश को वध करने हेतु परिवहन किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा पंचान की मदद से गोवंश के पैरों से रस्सी काटकर बाहर निकालकर गिनती की तो कंटेनर मे 38 गौ-वंश (केडे) व 5 गौ-वंश (बैल) कुल 43 नग गौ-वंश भरे हुये थे कंटेनर क्र. RJ11 GB 6536 के चालक का कृत्य धारा 4,6,6a/9 गौ-वंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, व 66/192 मो. व्ही एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से पंचानों के समक्ष कंटेनर क्र. RJ11 GB 6536 व 43 नग गौ-वंश को विधिवत जप्त किया गया जप्त शुदा गोवंश को गौशाला भिजवाया गया मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्रमांक 65/21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अजय यादव, प्र. आर. 724 जगदीश, आर. 540 सत्यम, आर. 820 नरेन्द्र, आर. 451 खेमेन्द्र, आर. 371 लाखन, आर. 78 अनिल व आर. 179 रायसिह एवं आर.520 ललित तोमर शैलेश व नवदीप का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर