
युवती के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 29, 2020
- 523 views
रिपोर्ट - संतोष यादव
कौशांबी ।। ज़िले के सैनी कोतवाली अंतर्गत पथरवा गांव में 28 दिसंबर को हुई युवती के हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसकांफ्रेंस कर हत्याकांड पर से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में प्रस्तुत किया। जहा से न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
करारी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव की रहने वाली मृतका कलावती पत्नी सुग्गन की शादी चार साल पहले धन्नी गांव के रहने वाले बब्लू कनौजिया ने कराई थी। तब से ही सुग्गन ने कलावती को चरित्रहीन होने का आरोप लगा कर बब्लू को ताने मार रहा था। इससे परेशान हो कर बब्लू कनौजिया 24 दिसंबर को हकीमपुर गांव पहुचा और कलावती को साथ लेकर अपने घर चलाया आया। 4 दिन साथ रखने के बाद मृतका को उसके घर हकीमपुर छोड़ने के बहाने पथरवा गांव लेकर गया। सुनसान इलाका देख कर कलावती की हत्या कर दी। और उसके बाद मौके ए वारदात से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसकांफ्रेंस कर बताया कि घटनास्थल पर जिला अस्पताल में हुए अल्ट्रासाउंड की पर्ची मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस हत्या आरोपी के पास पहुची। पूछताछ में आरोपी बब्लू ने अपना जुर्म कबूल किया हैं।
रिपोर्टर