इस संस्था के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की पूरी की जा रही यह आवश्यक जरूरत

रिपोर्ट - आकाश शेलार

मुम्बई ।। वैश्विक महामारी कोरोना से सम्पूर्ण विश्व मे त्राहि त्राहि मची हुई है इस बीमारी के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया इस लोकडाउन और कोरोना जैसे महामारी के कारण बहुत से लोगो का व्यवसाय बंद पड़ा है और काफी लोगो को काम पर से निकाल दिया गया ऐसे में उनपर भुखमरी का संकट भी गहराने लगा ऐसे लोगो की मदत के लिए विश्व हिन्दू परिषद दुर्गेश्वर प्रखंड कुर्ला तथा रोहित राय मित्र मंडल ने अपने हाथ आगे बढ़ाए और उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई ।

मुम्बई में रोज कमाने वाले रिक्शा चालक, कड़िया , मजदूर का रोजगार छीन गया था और उन सभी के लिए रोज भोजन की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा था इन सभी लोगो की परेशानी देखते हुवे विश्व हिन्दू परिषद दुर्गेश्वर प्रखंड कुर्ला जिल्हा तथा रोहित राय मित्र मंडल के कार्यकर्ता ने इन मजदूरो की खाने की समस्या को दूर करने का विचार किया रोहित राय मित्र मंडल के मार्गदर्शक रोहित राय और सभी समाज के सज्जन व्यक्ति , दानदाता और सभी कार्यकर्ता के सहयोग से लाकडाउन में लगातार 92 दिनों से संघर्ष नगर , चांदिवली व साकीनाका में  सुबह और शाम को लोगो को बिना किसी स्वार्थ और अपेक्षा से मुफ्त में भोजन का वितरण किया इतना ही नही बजरंग दल कुर्ला और रोहित राय मित्र मंडल द्वारा गरीब बेसहारा लोगो को 1 महीने का राशन किट , मास्क तथा सैनिटाइजर भी दिया गया बजरंग दल कुर्ला दुर्गेश्वर प्रखण्ड और रोहित राय मित्र मंडल कार्यकर्ता के इस सेवा कार्य को देखते हुए बहुत से दानदाता ने इस ईश्वरी सेवा कार्य मे उनका सहयोग दिया 

इस निस्वार्थ भाव से किये गए सेवा कार्य में बजरंग दल दुर्गेश्वर प्रखंड तथा रोहित राय मित्र मंडल के रोहित राय ,राज यादव, गुड्डू राय ,डॉ अभिषेक राय ,रोहन ठाकुर , कमलेश गुप्ता,  संदीप प्रजापति ,धीरज पांडेय ,धीरज विश्वकर्मा , सचिन सहानी , विक्रम यादव ,अरुण वर्मा ,रामा यादव, शंकर पटेल ,कैलास यादव, अजय काम्बले ,दीपक जैसवाल ,अखिलेश विश्कर्मा आदि कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा वही रोहित राय ने कहा कि अगर इस तरह सभी लोगो और कार्यकर्ता का सहयोग मिलता रहा तो और दो महीने तक लोगो को मुफ्त में भोजन का वितरण किया जाता रहेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट