
कल्याण डोम्बिवली बनता जा रहा कोरोना संक्रमितों का गढ़, ठोस कदम उठाने की जरूरत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 24, 2020
- 800 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में आज 226 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4107 तक जा पहुची है इनमें 2419 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 1688 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 4 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है ।
लगातार हो रही मौते यहां के लिए गंभीर विषय बन गए है इस संदर्भ में सामान्य जनता का कहना है कि आखिरकार मनपा कर क्या रही है वह इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय कर रही है क्यो इन आकड़ो पर अंकुश नही लग पा रहा है उसे भिवंडी की तर्ज पर कडोमपा क्षेत्र में भी कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि यह आंकड़े कम हो जाये जिस तरह से रोजाना 200 के आंकड़े आ रहे है इससे मनपा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है मरीजो की तेजी से बढ़ती संख्या से मनपा अस्पतालों में भी स्थान नही जाएगा ।
रिपोर्टर