पत्रकारो ने आवश्यक बैठक कर पत्रकार चंदन दूबे पर फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भेजने की निन्दा*

*पत्रकारो ने आवश्यक बैठक कर पत्रकार चंदन दूबे पर फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भेजने की   निन्दा*


-कलमकारो ने रार्बट्सगंज के अरमौरा मे बैठक कर बनी रणनीति!


सोनभद्र-विभिन्न पत्रकार संगठनों की एक मिटिंग रार्बट्सगंज के उरमौरा स्थित कार्यालय पर संम्पन हुई ifjw के कार्यालय पर पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथी के रूप मे रहे मिथिलेश प्रसाद दिवेदी व वरिष्ठ अतिथि के रूप में ifjw के राष्ट्रीय पार्षद राजेश दिर्वेदी रहे इस बैठक मे सर्वसम्मति से सभी पत्रकारो ने चंदन दुबे को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की निन्दा की । चूकी चंदन दुबे रेनेसागर में हुयी बवाल पर लाइब फेसबुक व यू ट्यूब से खबर प्रकाशित कर रहे थे जिसके कारण पिपरी सीओ को अच्छा नहीं लग रहा था इसके पूर्व चंदन दूबे कम्पनी के खिलाफ भष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी साथ ही पुलिस की खबर के माध्यम से भष्टाचार उजागर करने से सीओ के निशाने पर थे इस लिए बलवा लूट  आगजनी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जानलेवा हमला समेत अन्य संगीन धाराओं में जेल भेज दिया जिससे बुजुर्ग बिमार पिता व द्वियागँ पत्नी के ऊपर दुखो को बोझ उमड़ पड़ा है उनकी आर्थिक स्थिति के कारण विमार बुजुर्ग पिता जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में पुलिस के प्रति निन्दा प्रस्ताव पारित कर  आर्थिक सहयोग कर चंदा जुटाया गया जिससे पिता पत्नी की मदत हो सके तथा मौजूद पत्रकारों ने इंसाफ दिलाने लिए पत्रकारों ने एक स्वर में हूकार भरीifwj के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने संचालन के दौरान कहा कि कुछ पत्रकार अपने ही पत्रकार भाई को पत्रकार मानने से इंकार करते हैं। पुलिस के अधिकारियों से मिल कर पत्रकारों की बुराई करते जो निन्दनीय है सबको एकजुट रहने की जरूरत है जबकि चंदन दूबे पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुऐ फर्जी मुकदमे में फंसकर सलाखों के पीछे चला गया।अब आवश्यकता सभी पत्रकारों के एकजुट होने की आवश्यकता है। युवा पत्रकार रंगेश सिंह ने कहा कि जिले में दो दर्जन से अधिक पत्रकारों पर सच दिखाने पर भू माफियाओ व खनन् माफियाओ के इसारे पर फर्जी मुकदमा कायम किया गया इतना ही नहीं खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार प्रमोद गुप्ता पर गैगेस्टर एक्ट लगा कर सरगना बना दिया है वहीं सोनभद्र मे अवैध खनन् माफियाओ पर कार्रवाई न कर ट्रक चालकों पर मालिकों पर मुकदमा कायम किया जा रहा है वही भांग की दुकानों पर खुलेआम गाजे की बिक्री की जा रही है वहीं जिले में विस्थापित कंपनियां प्रदूषण फैला रही हैं और सोनभद्र पुलिस बेखौफ होकर वसुली करती है जिसकी खबर पत्रकारों द्वारा प्रकाशन किया जाता है तो पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे लाद दिए जाते हैं और उन्हें जेल भेज दिया जाता है यह पत्रकार संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इस अवसर पर मिडिया फोरम के राजेश गोस्वामी,ifjw के जिला अध्यक्ष कमाल अहमद  विवेक पांडेय,विष्णु गुप्ता, मो0समर नफीस" सैम", अंशुमान पांडेय,प्रमोद गुप्ता,चिंता पांडेय,सुभाष पांडेय,मो0इमरान,तारा शुक्ला,ओमप्रकाश तिवारी श्री कांत कुशवाहा,अभिषेक त्रिपाठी,विनय कुमार सिंह, राजेश अग्रहरी,राकेश शरण मिश्र,ज्ञानदास कनौजिया,मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।धिरेन्द्र प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट--दीपक कुमार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट