मिर्जापुर के पड़री में हाईटेंशन की तार पर डाल गिरा पेड़ की कटाई के दौरान हुआ हादसा युवक की मौत

मिर्जापुर के पड़री में हाईटेंशन की तार पर  डाल गिरा पेड़ की कटाई के दौरान

हुआ हादसा युवक की मौत



मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के उमरिया ग्राम में मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे  हाईटेंशन तार की चपेट  के कारण विद्युत प्रवाहित होने से 27 वर्षीय युवक दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हाईवे पर nh7 द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसमें पेड़ों की कटाई की जा रही है जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि पेड़ जिस समय काटा जा रहा था उस समय उसकी एक डाल ऊपर से गुजर रहे 33000 हाई वोल्टेज तार के ऊपर गिरा जिससे गांव में करंट प्रवाहित होने लगा वहीं मृतक अर्जुन कुमार पुत्र राजकुमार मोबाइल का चार्जर लगा रहा था उसी समय चपेट में आ गया तत्काल परिजनों द्वारा इसकी सूचना इलाकाई पुलिस एवं एंबुलेंस को दी गई किंतु मृतक के पिता राजकुमार एवं भाई चंद्रशेखर ने बताया कि वे लोग नहीं आए और वह लोग खुद मंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव को सुरक्षित अत्यंत परीक्षण के लिए रखवा दिया वहीं मृतक की मां एवं पिता का रो-रोकर बुरा हाल था  मृतक के दो बच्चे है


रिपोर्ट--राजकुमार उपाध्याय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट