फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में नसेज की टीम, माती की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 03-0 से हराकर हुआ विजेता

कैमूर-  जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली पंचायत के नाथूपुर गांव स्थित खेल मैदान में, फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नसेज गांव की टीम, माति गांव के टीम को  पेनाल्टी शूट आउट में 03-0 से हराकर हुआ विजेता, लिया विजेता प्रतीक। आपको बताते चले की इस खेल मैदान में पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में नवयुवकों की स्वास्थ की कामना, शुद्धता की दृष्टि कोण से प्रेरित करने हेतु, अनेकों वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन विगत 25 फरवरी को हुआ था। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें की प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को नसेज गांव की टीम डॉ. भीमराव अंबेडकर फुटबॉल क्लब,  एवं माती गांव की टीम आदर्श नवयुवक महा शिव शक्ति फुटबॉल क्लब के बीच  खेला गया। खेल प्रारंभ होने से पहले खेल की शुरुआत पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी एवं बहेरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन उर्फ गुड्डू चौबे के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट खेल मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया गया। खेल मैदान में राष्ट्रीय गान जन गण मन... विधिपूर्वक गायन करने के बाद खेल प्रारंभ हुआ। खेल मैदान में संचालक के रूप में अभिषेक कुमार सिंह द्वारा खेल पर नजर रखते हुए, पल पल की स्थिति बहुत ही शालीनता पूर्वक प्रदर्शित करते हुए खेल मैदान में दोनों पक्ष के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा, सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में जुटे खेल प्रेमियों के पास किसी भी टीम को एक दूसरे से कम कहने की स्थिति नहीं था। मैदान में खेल के निर्णायक की भूमिका में शैलेश श्रीवास्तव द्वारा निष्पक्ष रूप से खेल का संचालन किया जा रहा था। खेल के समय बीतने के बाद दो बार समय बढ़ाया गया, फिर भी दोनों टीमों में से कोई भी टीम एक दूसरे को पराजित नहीं कर पाया। अंततः आयोजक समिति के द्वारा पेनाल्टी शूटआउट के तहत प्रतियोगिता की फैसला का निर्णय लिया गया। जिसमें नसेज गांव की टीम माती गांव की टीम को  03 - 0  गोल से हरा, विजेता हो, क्षेत्र के जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता के कर कमलों से विजेता प्रतीक ग्रहण किया। विजेता टीम का अगुवाई लखन पासवान के द्वारा किया गया वही उपविजेता टीम की अगुवाई जितेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया। अवसर पर खेल  मैदान में जहानाबाद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण त्रिपाठी, देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, जहानाबाद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, चिलबिली पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील बिन्द के साथ ही सैकड़ो सैकड़ों की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहा। उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। संचालन समिति के सदस्य दिनेश सिंह, आलोक चतुर्वेदी, रवि प्रकाश चौबे, प्रकाश श्रीवास्तव, राम नारायण श्रीवास्तव जेपी यादव, प्रशांत चौबे, उत्तम चौबे, सर्वेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, रामनारायण यादव, बूल्लू सिंह, रिंकू सिंह, डम डम सिंह, विक्की सिंह, रौशन यादव इत्यादि के द्वारा खेल मैदान में सहयोग के साथ ही, उपस्थित आगंतुकों व सभी खिलाड़ियों का बहुत ही ख्याल रखा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट