पौधरोपण कर बनाया गया 70 वां वन महोत्सव

चकाई ।। 70वां वन महोत्सव के मौके जमुई वन विभाग के बैनर तले चकाई स्थित सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय के कैम्पस में समारोह मना पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. वन विभाग जमुई द्वारा चकाई प्रखंड में तीन लाख पौधे लगाया जा रहा है उक्त बातें को कहते हुए प्रशिक्षु आईएफएस संजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. श्री कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण पर हो रहे हानिकारक असर से दुनिया को एकमात्र पेड़ ही बचा सकता है. सभी छात्र-छात्राएं एक-एक पौधे को गोद लेना सुनश्चित करें. विद्यालय के फादर मोरिष मरांडी ने कहा पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चत करेंगे. विद्यालय परिसर मेंनीम, महुगुनी, मलेशियन साल,कदम, जामुन, अमरुद, बरगद, पीपल एवं पाकर के सौ पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा पौधे को गोद लेने वाला छात्र छात्राओं के नाम वन विभाग के प्लेट पर अंकित किया गया है. मौके पर चकाई रेंजर राजेश कुमार, वन पाल सुनील कुमार, बिनोद कुमार चौधरी, वन कर्मी चन्द्रभूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, कौशल कुमार, उत्तम कुमार, शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय, नरेश चौधरी, गीता, मेरिनिला, मोनवेल मरांडी सहित बड़े संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे. वही समारोह के मंच संचालन वनपाल अनिल कुमार द्वारा किया गया वही शिक्षक जयकृष्ण झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह की समाप्ति की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट