ईंट कारोबारी ने तीन लाख की सुपारी देकर कराई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या

श्याम पांडेय की रिपोर्ट


 घूरपर प्रयागराज।।  छह जुलाई को घूरपुर क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी मार्ग पर हुई हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। हत्या ईंट कारोबारी शैलेंद्र पटेल ने सुपारी देकर कराई थी। पकड़े गए सुपारी किलर ने पुलिस को बताया है कि उसे शैलेंद्र ने तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस शैलेंद्र समेत तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।  घूरपुर के बगबना गांव निवासी पीयूष शुक्ल पुत्र प्रमोद शुक्ल की छह जुलाई की रात इरादतगंज हवाई पट्टी मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठे के सामने बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। पिता ने बादलगंज गांव निवासी ईंट कारोबारी शैलेंद्र पटेल पुत्र रामराज पटेल सहित कई अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही घूरपुर पुलिस घटना के मुख्य नामजद आरोपी शैलेंद्र पटेल को पकडने के लिए दबिश देती रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस के अनुसार रविवार शाम इरादतगंज चौराहे के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा गया। थाने लाकर तलाशी पर उसके पास से पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश सिंह पुत्र स्व. रत्नाकर सिंह उर्फ झल्लर बताया। उसने स्वीकार किया कि पीयूष हत्याकांड में वह भी शामिल था। पुलिस के अनुसार दुर्गेश ने बताया कि पीयूष कि हत्या के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शैलेन्द्र पटेल से तीन लाख रुपये की सुपारी ली थी साथ ही बताया की इस घटना में घूरपुर निवासी हिमांशु जायसवाल पुत्र गणेश जायसवाल व सारंगापुर के गुड्डू पुत्र रामखेलावन शामिल थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया। बाकी की तलाश की जा रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट