सैकड़ों की संख्या कांवरियों ने दंडवत यात्रा निकाले

जौनपुर ।। बोल बम कांवरिया संघ के तत्वाधान में नाग पंचमी पर सोमवार को नगर में सैकड़ों की संख्या कांवरियां दंडवत यात्रा निकाले। सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण शिवालयों में जलाभिषेक को शिव भक्तों का रेला रहा। मंदिरों में हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे। जगह-जगह कावरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ

बोल बम कांवरिया संघ के तत्वाधान में सबसे पहले सभी कांवरिया नगर के हनुमान घाट पर एकत्रित हुए, जहां से चहारसू, कोतवाली चौराहा होते हुए बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, जहां सभी ने शिवालय पर जलाभिषेक किए। इस दौरान महादेव सेना के विमल सिंह के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल शिवभक्त के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा।इस दौरान महिलाएं, युवतियां, बच्चे आदि भी शामिल रहे, जिनका जगह-जगह स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर यात्रा समाप्त होने पर विशाल भंडारा हुआ, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर स्वामी अंबुजानंद महाराज, सूरज सेठ, मनीष सेठ, विजय चौरसिया, हरेराम केसरवानी, पवन शर्मा, सुमित साहू, आलोक उपाध्याय, गणेश साहू, मोहन सेठ आदि उपस्थित रहे

त्रिलोचन महादेव में सावन के तीसरे सोमवार पर भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की तीन कतारे लग गई। आगे चलकर मंदिर के पास महिलाओं व पुरुषों की दो लाईने होकर लोग आगे बढ़े और त्रिलोचन महादेव के दरबार में जलाभिषेक किया। मेला परिसर में सोनम कंट्रक्शन के सौजन्य से छतारी गांव के निवासी नवीन कुमार सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह रविवार शाम से अगले दिन सोमवार तक चला

बरसठी क्षेत्र के दियावां नाथ महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। पूरे मंदिर में हर-हर महादेव बम बम भोले के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट