सावन का तीसरा सोमवार 2 बजे तक एक लाख 80 हजार भक्त पहुंचे काशी विश्वनाथ दरबार

सेवापुरी ।। सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के अद्भुत संयोग के कारण वाराणसी मे काशी विश्वनाथ के दरबार मे जलाभिषेक और दर्शन करने वाले की भीड़ उमड़ी हुई है । दोपहर दो बजे तक एक लाख 80 हजार भक्त काशी विश्वनाथ दरबार मे पहुच चुके थे । भक्तो का कतार ज्ञान वापी के अंदर लगी बैरिकेडिंग के साथ ही एक तरफ ढाई किलोमीटर दूर मैदागिन तो दुसरी तरफ तीन किलोमीटर दुर लक्सा तक पहुंच चुकी है । गोदौलिया से दशाश्वेमेध घाट तक हर तरफ विश्वनाथ के श्रद्धालु ही गंगा घाट से बांस फाटक तक बोल बंम गूज रहा है । तिरंगा के साथ भी कावरियो का दल दिखाई दिया  बाईको, जीपो, कारो, और ट्रैक्टर ट्रालियो पर सवार होकर काशी पहुचने वाले कावरियो के हाथो  मे  भी तिरंगा लहराते दिखा विश्वनाथ गली व्यवसायिक संघ मे भी बाबा का जलाभिषेक किया । परंपरागत अभिषेक करने को लेकर प्रशासन से व्यापारियो की कुछ देर किच -किच भी हुई । वही बाबा विश्वनाथ के साथ ही सारंगनाथ महादेव, मार्कंडेय महादेव, त्रिलोचन महादेव, आदि मंदिरो मे जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या मे स्थानीय कावरिए रवाना हुए । चेतगंज, लक्सा ,औरंगाबाद, मड़ुवाडीह, मढ़ौली, नगवां, सामने घाट, भगवान् पुर, छित्तुरपुर आदि  इलाको से कावरिए भगवान् शंकर की झांकियो के साथ अपने -अपने गंतव्य के लिए रवाना होते रहे  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट