नागपंचमी का पर्व नागदेवता के पूजन के साथ सम्पन्न

वाराणसी ।। हरहुआ श्रावण शुक्ल पंचमी सोमवार को नागपंचमी पर्व पर नागपूजा व् नाग पंचमी ब्रत रखकर भगवान शिव का दर्शन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। घर के हर कमरो,देवस्थानों पर दूध लावा चढ़ाकर पूजन सम्पन्न हुआ। वरुणा नदी में स्नान कर भक्तजनो ने रामेश्वर महादेव मन्दिर में मत्था टेका। राधा कृष्ण मन्दिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ़ मद्रासी बाबा व् पुजारी अन्नू तिवारी के अनुसार गाय के गोबर से नाग देवता का रूप बनाकर दूध लावा चढ़ाने से काल सर्प दोष का नाश होता है। हरहुआ -रामेश्वर क्षेत्र में घर घर पूजा की गई और अच्छे पकवान बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट