हरहुआ-रामेश्वर में जम्मू कश्मीर के फैसले से हर वर्ग खुश,जगह जगह मनाई खुशियां

वाराणसी ।। हरहुआ जम्मू -कश्मीर पर बीते 10 दिनों से जारी हलचल ,अनिश्चितता व् अटकलों को मोदी सरकार के कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐलान का खबर मिलते ही हरहुआ-रामेश्वर में खुशियों का दौर शुरू रहा जो पुरे दिन चलता रहा। आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ो के थाप पर नाचते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दी। हरहुआ में अखण्ड प्रताप सिंह, अजय मिश्रा,कैलाश सिंह "अकेला" हिटलर सिंह,गौतम सिंह,राजन सिंह,जयचन्द गुप्ता,धनंजय,कपिलनारायन पाण्डेय,पंकज तिवारी ,आयर में गुंजन यादव,बजरंग सिंह,अखिलेश सिंह "गोपाल" रामेश्वर क्षेत्र में वीरेंद्र पटेल,राहुल,त्रिभुवन ,ललित पाण्डेय,विशाल कुमार गुप्ता, शनि कुमार  सहित कई कार्यकर्ताओ,व्यवसाइयों ,ग्रामीणों ने  जम्मू कश्मीर भी भारत के अन्य राज्यो की तरह सामान्य राज्य होने पर खुशिया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया। जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट