वध के लिए जा रहे सोलह पशु बरामद

जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को तड़के सुरिस गांव स्थित धर्म कांटा के समीप ट्रक में लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे 16 गोवंश बरामद किए। चालक व पशु तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक सीज कर दी है। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे आरोपितों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।

रविवार को तड़के सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे उप निरीक्षक चंदन राय को मुखबिर ने सूचना दी कि त्रिपाल से ढंके ट्रक पर वध के लिए गोवंशों को सुल्तानपुर से आजमगढ़ ले जाया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सक्रिय हुई पुलिस टीम बढ़ौना मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहन आने का इंतजार करने लगी। वहां पुलिस की घेराबंदी देख चालक और तेज गति से ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर लिया। सुरिस गांव के समीप ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। ट्रक छोड़कर ड्राइवर व तस्कर फरार हो गए। तलाशी में ट्रक से 16 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने गोवंशों को पालन-पोषण के लिए गोशाला को सिपुर्द कर दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपितों को चिह्नित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट