सोशल डेंवल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया ।। जिला पंचायत सभागार में सोशल डेवल्पमेन्ट फाउन्डेशन के तत्वाधान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा है कि इस कार्यक्रम में आयी एक-एक समसयाओ का संज्ञान लिया जायेगा तथा उसके त्वरित निस्तारण हेतु गावो में चैपाल लगा कर उनकी समसयाओ का हर संमभव समाधान किया जायेगा। साथ ही शासन की संचालित योजनाओ से वंचित पात्र जनो को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा।

    जिलाधिकारी श्री किशोर क्रान्ति ज्योति सावित्री बाई फूले महिला स्वालम्बन केन्द मालधारी रूरल एक्शन ग्रुप की आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आगे कहा कि शासन व प्रशासन समाज के वंचित लोगो तक योजनाओ का लाभ पहुचाने के लिये पूरी तरह सजग है। पट्टा की जमीनो पर कब्जा दिलाये जाने हेतु ब्यापक अभियान पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा चलाया जायेगा और प्रत्येक पट्टा आवंटी को कब्जा दिलाया जायेगा। उन्होने शौचालय निर्माण तथा प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने के परिपेक्ष्य में कहा कि बरियारपुर नगर निकाय मे पं्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत वंचितो को आवास दिलाया जायेगा तथा ग्रामीण स्तर पर चरणवद्ध तरिके से आवास देने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गरीबो का जो अधिकार है उसे दिलाया जायेगा आवश्यकता है कि वे अपने हक के प्रति सजग रहे। उन्होने वृक्षारोपण में भी भागीदारी निभाये जाने की अपेक्षा जनसमुदाय से की साथ ही स्वालम्बन के लिये स्वयं सहायता समूहो से जुडने हेतु महिलाओ से कहा।मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ समय सीमा अन्तर्गत दिलाया जायेगा।  मनरेगा के तहत जिसका जाब कार्ड न बना हो वे जाब कार्ड बनवा ले उन्हे रोजगार  का अवसर  उपलब्ध कराया जायेगा। 

    अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने कहा कि ऐसे पट्टा प्रकरण जो विवादहीन है तथा किसी न्यायालय में विचाराधीन नही है उनपर त्वरित रूप से कार्यवाही कर आवंटियो को कब्जा दिया जायेगा 

उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पट्टा कब्जा हेतु ऐसे गाव बहुतायत लम्बित प्रकरण है उन्हे चिन्हित कर चैपाल लगा कर उसका निस्तारण किया जायेगा। पंेशन व अन्य योजनाओ से पात्र जनो को लाभान्वित किये जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहेगे। 

    सोशल डेवल्पमेन्ट फाउन्डेशन केे निदेशक विद्याभूषण रावत ने आये सभी अधिकारियो के प्रति आभार जताया तथा कहा कि आप लोगो द्वारा दिये अश्वासन से इन गरीब पीडित वंचित लोगो में न्याय पाने का तथा योजनाओ का लाभ उन तक पहुचने की आशा जगी है इस लिये हम सभी जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है। 

संस्था के मंडलीय समन्वयक संगीता कुशवाहा ने बताया कि इस कार्यक्रम मे लगभग 20 गाव के यथा मलवावर आनन्दनगर उदयपुर कुन्दनपुर पगरा महुआरी शाहपुर शुक्ल बरियारपुर के वंचित समुदाय के भूमिहीन लोगो ने शिरकत किये। अपनी समस्याओ को सुनाये जिसमें प्रमुख रूप से पट्टा पर कब्जा नही मिलने आवास आदि की समस्याये लाये जिस पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार द्वारा किया गया। जनसवांद कार्यक्रम मंे प्रशासन सहित सामाजिक कार्यकर्ता व आम जनो ने प्रतिभाग किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट