मृतक मनोज की साइकिल गोल्हागौर गांव में देशी शराब के ठेके के पास से हुई बरामद

जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में युवक की हत्या कर बाजरे के खेत में फेंकी गई शनिवार को पाई गई लाश के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस कोई सुराग नहीं पा सकी है। युवक शुक्रवार की दोपहर चावल लेने की बात कह घर से साइकिल से निकला था। छानबीन के दौरान पुलिस को रविवार को मृतक की साइकिल गोल्हागौर गांव में देशी शराब के ठेके के पास से मिली। संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में पुलिस हाल-फिलहाल कुछ उगलवा नहीं सकी है।

पट्टी चकेसर गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे कुछ ग्रामीणों की नजर राम पलट चौहान के खेत में मनोज चौहान (28) की लाश पर पड़ी। शव को देखने से स्पष्ट लग रहा था कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। गले पर काला निशान पड़ गया था। उस समय शव के पास उसका मोबाइल फोन तो मिला लेकिन साइकिल नदारद थी। कोतवाली पुलिस ने रविवार को उसकी साइकिल गोल्हागौर गांव में शराब के ठेके के पास से बरामद की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट