पति समेत पांच को आरोपित के तौर पर नामजद किया दहेज हत्या का मुकदमा

जौनपुर ।। बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव में एक सप्ताह पहले संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की फांसी से लटकी लाश पाई जाने के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पति समेत पांच को आरोपित के तौर पर नामजद किया गया है।

उक्त गांव की गुंजन पांडेय पत्नी संतोष पांडेय का शव बीती 22 जुलाई को घर में फांसी से लटका पाया गया था। मृतका ऊदपुर गेल्हवा गांव निवासी अशोक कुमार शुक्ल की पुत्री थी। उसकी शादी पांच साल पूर्व हुई थी। अशोक शुक्ला ने रविवार को थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि शादी में साम‌र्थ्य के अनुसार दहेज दिए जाने के बावजूद पति सहित अन्य ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग करते हुए गुंजन को प्रताड़ित किया करते थे। मांग पूरी न होने पर सुनियोजित ढंग से गुंजन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। मृतका के पिता ने गांव के ओम प्रकाश पांडेय पर भी मारने-पीटने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति संतोष पांडेय, ससुर सभाजीत पांडेय, सास दुलारी देवी, देवर मोनू पांडेय व ओम प्रकाश पांडेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट