वाहन पलटने से दस कांवरिया घायल दो की मौत

जौनपुर ।। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गुलरा सोहांसा गांव में रविवार की शाम प्रयागराज में दो कांवरियों की सड़क हादसे में मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ कांवरिये जिदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

उक्त गांव के बाइस कांवरिये टाटा मैजिक वाहन पर सवार होकर प्रयागराज संगम जल लेने जा रहे थे। फूलपुर थाना क्षेत्र के सांवडीह गांव के निकट असंतुलित होकर वाहन पलट गया। दस कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए। फूलपुर थाना पुलिस की मदद से सभी को स्वरूपरानी मेडिकल कालेज अस्पताल प्रयागराज पहुंचाया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दारा पटेल (18) पुत्र जीतलाल व मुलायम पटेल (19) पुत्र रंगीलाल निवासी गुलरा सोंहासा की मौत हो गई। घायलों में निखिल, विजय, कमलेश, राकेश विश्वकर्मा, नीरज, धीरज, भांडुप पटेल, कौशल पटेल जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। हादसे की खबर आते ही गांव व परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के दर्जनों लोग प्रयागराज रवाना हो गए हैं। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट