चोरी की बाइक लेकर चल रहा है बक्सा थाने का सिपाही

जौनपुर ।। पुलिस को सुधारने के लिए सरकार के सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक ताजा मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मछलीशहर से चोरी हुई बाइक को बक्शा थाने पर तैनात एक सिपाही इस्तेमाल कर रहा है। फिलवक्त बाइक बक्शा थाने में बैरक में खड़ी है। वाहन स्वामी दोनों थानों का चक्कर लगा रहा है।

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव निवासी सुजीत कुमार गुप्ता की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक जनवरी में घर से चोरी हो गई। सुबह बाइक नदारद देख सुजीत गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठ गई। पुलिस के रवैये से निराश सुजीत गुप्ता ने खुद बाइक की तलाश शुरू की। करीब आठ महीने की मेहनत रंग लाई लेकिन तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब पता चला कि उसकी चोरी हुई बाइक बक्शा थाने पर तैनात एक सिपाही इस्तेमाल कर रहा है। सुजीत बक्शा थाने पहुंचा तो पूछने पर बताया गया कि बाइक यहां नहीं है जबकि वाहन स्वामी को बाइक बैरक में खड़ी दिखी। उसने मछलीशहर कोतवाली में जाकर इसकी जानकारी दी। उसे आश्वासन देकर टरका दिया गया। सिपाही चोरी हुई बाइक को धड़ल्ले से प्रयोग कर रहा है और वाहन स्वामी कई दिनों से दोनों थानों का चक्कर लगा रहा है। इस बारे में पूछने पर बक्शा थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने कहा कि उक्त प्रकरण की जानकारी है। मछलीशहर कोतवाली के निरीक्षक पर्व कुमार सिंह से वार्ता हुई है। जरूरी लिखा-पढ़ी के बाद बाइक मछलीशहर कोतवाली के जरिए वादी को सौंपी जाएगी। यह पूछने पर कि क्या बाइक की बरामदगी के बारे में कोई लिखा-पढ़ी बक्शा थाने पर हुई है तो उनका जवाब था नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट