अन्यत्र हत्या कर बगीचे में फेंका गया अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद फैली सनसनी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही ।। स्थानीय ऊँझ थाना क्षेत्र के रघुरामपुर गांव में दीनानाथ तिवारी के बगीचे में सोमवार को अज्ञात युवक की हत्या करके फेंका गया शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल के पुलिसकर्मियों द्वारा शव को बरामद कर अंन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुरामपुर गांव के दीनानाथ तिवारी के बगीचे में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव की दुर्गंध मिलने पर सोमवार की सूबह शौच जा रहे ग्रामीणों ने जब मौके पर जाकर  देखा तो 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की शव देखकर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान का अभी तक तो पता नहीं चल सका,लेकिन पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। आशंका है कि अधेड़ की हत्या करके उसके शव को बगीचे में फेंक दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई अरविंद सिंह व एसआई अलगू राम यादव ने शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट