ट्रक से कुचलकर बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत, एक घायल

ज्ञानपुर,भदोही ।। भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा चौराहे पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक छात्र जहां मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे में लेते हुए घायल छात्र को समीप के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के बड़ागांव हसनपुर निवासी आशुतोष सिंह (22 वर्ष) व बड़ागांव के ही कुरू गांव निवासी प्रशांत तिवारी (21 वर्ष) एक बाइक पर सवार दोनो युवक सुबह परीक्षा देने के लिए प्रयागराज जिले के किसी डिग्री कॉलेज जा रहे थे। बाइक सवार दोनो युवक जैसे ही रजपुरा चौराहे के औराई रोड की तरफ मुड़े, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनो छात्र सहित बाइक ट्रक की जद में आ गयी। प्रशांत तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशुतोष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवक को रजपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ छात्रों के परिजनों को सूचना दी। ट्रक चालको के बेतरतीब व तेज रफ्तार चलने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। । हादसे की खबर सुनते ही छात्रों के परिजनो में कोहराम मच गयारोते-बिलखते परिजन बड़गांव से भदोही पहुँच गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट