शिक्षक के घर से चोर ले उड़े नकदी सहित लाखों का माल, घटना के वक्त सो रहे थे घर वाले, नींद खुलने पर होश फाख्ता

वाराणसी, शिवपुर - शिक्षक के घर से बीती रात चोर नगदी सहित लाखों रुपये का सामान पार ले गए। घटना के वक्त शिक्षक और परिवार के लोग घर में सो रहे थे। शनिवार को सुबह जानकारी होने पर घर वालों के होश फाख्ता हो गए।इस तरह हुई घटना परमानंदपुर (शिवपुर) में पेशे शिक्षक रमेश कुमार श्रीवास्तव अपना मकान बनवाकर परिवार सहित रहते हैं बताया कि रोज की तरह रात तकरीबन 11 बजे परिवार के सभी लोग सोने चले गए। शनिवार को सुबह जब उठे तो देखा कि कमरे की आलमारी खुली हुई है पुलिस को दी गई जानकारी सामान बिखरा पड़ा है। बताया कि करीब चार लाख रुपया नगद और 45 हजार रुपये का सामान चोरों के हाथ लगा है। चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। हमेशा की तरह पुलिस इस चोरी को भी संदिग्ध बता रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट