वाराणसी में नहीं हुआ अदालती काम, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, ये है वजह

वाराणसी ।। सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद पाठक के असामयिक निधन पर शनिवार को अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दी। वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। सेंट्रल बार व बनारस बार एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया गया फैसला सेंट्रल बार के महामंत्री बृजेश कुमार मिश्रा व बनारस बार के महामंत्री विनोद कुमार शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में सेंट्रल बार सभागार परिसर में अधिवक्ता प्रवीण कुमार मिश्रा के प्रस्ताव पर वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार अर्जुन प्रसाद पाठक के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।दी गई श्रद्धांजलि दो मिनट मौन रह कर श्रधांजलि दी गई। इस अवसर पर सेंट्रल बार के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह गौतम, बनारस बार के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, रंजन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट