पेयजल की किल्‍लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रधान का किया घेराव

वाराणसी ।। जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत फुलवरिया के निवासी इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में पानी की सप्‍लाई न होने से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान सिर्फ अपने खास लोगों के इलाके में पानी की सप्लाई निर्बाध गति से करवा रहे हैं, बाकी के गांव में प्रधान की ओर से पानी की सप्लाई नहीं करायी जा रही है।इस मामले में पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम प्रधान का घेराव किया और एक पत्र जिलाधिकारी को भी हस्तक्षेप के लिए भेजा है। इस सम्बन्ध में स्‍थानीय निवासियों ने बताया कि फुलवरिया पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है, जिससे गर्मी में बुरा हाल है। ग्राम प्रधान द्वारा केवल अपने मोहल्ले मे 24 घंटे पानी की सप्लाई दे रहे है और शेष ग्रामवासीगण के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीण अजय वर्मा, पिंटू सिंह, एसके ओझा, अमित पांडेय गोविंद पांडेय, मनीष सिंह, सुशील शर्मा, दमयंती देवी, नंद किशोर, रमेश भारती, शंकर प्रजापति, इंदू देवी, मुन्नी देवी गायत्री देवी ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज हम लोगों ने यहां घेराव और प्रदर्शन किया है स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द इसपर संज्ञान लेते हुए इस भीषण गर्मी पानी की किल्लत से ग्रामीणों को निजात दिलाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट