जिलाध्यक्ष के गैर जिम्मेदारना बयान बाजी से कार्यकर्ताओ मे नाराजगी - चौधरी योगेश यादव

ज्ञानपुर भदोही ।। सपा बसपा गठबंधन भदोही लोकसभा क्षेत्र से किसी भी पिछडी़ जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे चौधरी योगेश यादव  अपने क्रमिक अनशन रविवार को  बारहवें दिन क्षेत्र के तलवां डीघ के कंहैयालाल उच्चतर माध्यमिक इंटर कालेज के पास हुआ जिसमे क्षेत्र के लोगों ने भारी तादाद मे भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछडी़ जाति से प्रत्याशी बनाने की मांग का समर्थन किया क्रमिक अनशन पर अनवरत बारहवें दिन बैठे चौधरी योगेश यादव ने कहा सपा बसपा के हाईकमान अब यह जान ले कि समर रहते भदोही लोकसभा क्षेत्र से किसी पिछडी़ जाति से उम्मीदवार बनाए नही तो क्षेत्र की जनता खुद सबक सिखाने का काम करेंगे कहा की सपा के जिलाध्यक्ष सपा के छोटे कार्यकर्ता को अपमानित करने का काम करते है आरोप लगाया की जिलाध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी से  छोटे से छोटे कार्यकर्ता मे नाराजगी है  क्रमिक अनशन पर बैठे चौधरी योगेश यादव का समर्थन करने वालो मे चंद्रभास्कर यादव ,दिनेश यादव ,सोनू यादव,शिवशंकर  यादव,धमेंद्र यादव कटरा,संजीव सूरज कुमार यादव, यादव,चंद्रबली यादव,जवाहर लाल यादव ,राजकुमार यादव ,छविराम यादव,रतनेश यादव,अशोक यादव,संजय यादव,अंकित यादव,मुकेश यादव ,प्रियताष यादव खेमराज यादव,आदि ने जोरदार तरीक़े से पिछड़ी जातियों को सपा बसपा का प्रत्याशी बनाने को लेकर आवाज उठाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट