तेज हुई चुनाव की हलचल, डीएम ने दिया अफसरों को निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, अधिकारियों को काम सहेजा

देवरिया। लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को हुई बैठक में डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने सभी अधिकारियों को चुनावी व्यवस्थाओं से अवगत कराया और उनकी जिम्मेदारी समझाई। उन्होंने बूथों तक जाने वाले रास्तों, वहां बिजली-पानी, रैंप आदि की दशा और संबंधित संशोधन पर रिपोर्ट देने को कहा।


डीएम ने कहा कि भ्रमण के दौरान संबंधित मतदेयस्थलों पर बीएलओ से संपर्क करके पात्र छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाएं और गलत नाम सूची से हटवाएं। एलईडी वैन का संचालन, वीवीपैट-ईवीएम सहित निर्वाचन आयोग से प्राप्त वीडियो का प्रदर्शन सुचारु रूप से सुनिश्चित कराएं। मतदान पर्ची वितरण समय से हो। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर वीवीपैट प्रयोग होगी, इसके लिए अभी से प्रशिक्षण दिला दें। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीआरओ रामसहाय यादव, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट